अंबाला:शुक्रवार देर रात गवर्नमेंट पीजी कालेज अंबाला छावनी से सटी झुग्गियों में दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. आपको बता दें कि जिस जगह हादसा हुआ, वहां करीब 12 लोग मौजूद थे. जैसे ही दीवार ढही तो करीब 6 लोगों को तो बचा लिया गया. लेकिन पांच लोगों की दीवार के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
आधी रात घायलों से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज घायलों से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
जैसे ही इस हादसे की खबर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को लगी, वो घायलों से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे और हाल-चाल जाना.
हादसे में इनकी हुई मौत
- मरने वालों में 25 साल का तस्लीम
- 25 साल के शामी का निधन हो गया
- 12 साल का अमित
- सात साल का सुमित,
- पांच साल का बाबू
मरने वालों में तस्लीम और शामी साला-जीजा बताए जा रहे हैं. जबकि चार महीने की बच्ची जन्नत और तीन लोगों को घायल अवस्था में छावनी नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जानें कैसे और कब हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार ये सभी रात के समय झुग्गी में टीवी पर फिल्म देख रहे थे. इसी बीच डिश के सिग्नल टूट गया और बचकुंड नाम का एक शख्स छत पर चढ़ा और उसने डिश का एंगल ठीक करने की कोशिश की. जैसे ही वो नीचे उतरा दीवार ढह गई. हादसे के वक्त करीब 12 लोग फिल्म देख रहे थे. जैसे ही दीवार ढही तो करीब छह लोगों ने खुद को बचा लिया. जबकि पांच दीवार के नीचे दबने से मर गए. हादसे में बच्ची सहित तीन व्यक्तियों को गंभीर हालत में छावनी नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. दरअसल छावनी गवर्नमेंट पीजी कालेज के साथ झुग्गी झोपड़ियों में कई परिवार रहते हैं. ये लोग दिहाड़ी मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं.
ये भी पढ़ें: जीरकपुर में लेंटर गिरने से बड़ा हादसा: तीन मजदूर घायल और कई दबे, रात भर से रेस्क्यू जारी