अंबाला: छावनी के महेश नगर इलाके में रविवार सुबह एक तीन मंजिला घर में भयंकर आग लग गई. जिस व्यक्ति के घर में आग लगी, वो परचून की दुकान चलाता है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया.
70 हजार रूपये की नकदी राख
इस आग में अलमारी में रखी लगभग 70 हजार रुपये की नकदी, कंप्यूटर और घर का रखा लाखों रुपये का सामान जल गया. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में घर की तीनों मंजिलों को उसने अपनी चपेट में ले लिया. इस आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.
फायर ब्रिगेड को दी आग की सूचना
दुकानदार के अनुसार जब वो दुकान पर था, उसकी पत्नी वाशिंग मशीन में कपड़े धो रही थी. बच्चे ने दुकान पर आकर उसे आग लगने की सूचना दी. उसने जब घर जाकर देखा तो घर में लाइट नहीं थी. पूरे घर में भयंकर आग लगी हुई थी.