हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला के 3 मंजिला घर में लगी आग, 70 हजार कैश सहित सारा सामान जलकर राख - ambala news update

अंबाला छावनी के महेश नगर इलाके में तीन मंजिला घर में आग लगने से घर में रखा 70 हजार रूपये कैश जलकर राख हो गया.

fire in ambala

By

Published : Nov 17, 2019, 8:58 PM IST

अंबाला: छावनी के महेश नगर इलाके में रविवार सुबह एक तीन मंजिला घर में भयंकर आग लग गई. जिस व्यक्ति के घर में आग लगी, वो परचून की दुकान चलाता है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया.

70 हजार रूपये की नकदी राख
इस आग में अलमारी में रखी लगभग 70 हजार रुपये की नकदी, कंप्यूटर और घर का रखा लाखों रुपये का सामान जल गया. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में घर की तीनों मंजिलों को उसने अपनी चपेट में ले लिया. इस आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.

अंबाला के 3 मंजिला में घर में आग, देखें वीडियो

फायर ब्रिगेड को दी आग की सूचना
दुकानदार के अनुसार जब वो दुकान पर था, उसकी पत्नी वाशिंग मशीन में कपड़े धो रही थी. बच्चे ने दुकान पर आकर उसे आग लगने की सूचना दी. उसने जब घर जाकर देखा तो घर में लाइट नहीं थी. पूरे घर में भयंकर आग लगी हुई थी.

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
मौके पर पहुंचे पुलिस कांस्टेबल सुरेंद्र और फायर कर्मचारी का कहना है कि सूचना मिलते ही वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढे़ं:-कांग्रेस ने 32 साल में नहीं दिया सम्मान, BJP ने कैबिनेट मंत्री बनाकर मान-सम्मान बढ़ाया: रणजीत चौटाला

आग के कारणों का नहीं चला पता
आग लगने के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें यहां कोई भी फॉल्ट नहीं मिला है. वहीं नुकसान के बारे में मालिक ने बताया कि उसकी अलमारी में लगभग 70 हजार रुपये नकद पड़े थे, वहीं इसके कंप्यूटर, टीवी और घर का सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details