अंबाला:किसान संगठनों के आह्वान पर 18 फरवरी को देशव्यापी रेल रोको आंदोलन में सम्मिलित किसानों पर अब सख्त कार्रवाई करते हुए रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स यानी (आरपीएफ) ने अंबाला के शाहपुर फाटक पर धरने पर बैठे लगभग 150 किसानों पर धारा 147 और 174 के तहत एफआईआर दर्ज की है.
इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ चौकी इंचार्ज श्याम सुंदर ने बताया कि रेल ट्रैक्स पर धरना प्रदर्शन करने को लेकर अंबाला में 150 किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है.
इसके अलावा अम्बाला रेल मंडल के अधीन आने वाले छोटे बड़े रेलवे स्टेशन्स पर जहां कही भी किसानों द्वारा रेल ट्रैक पर धरना प्रदर्शन किया गया है. वहां पर किसानों पर भारी संख्या में एफआईआर दर्ज की गई है.