अंबाला: तीन कानूनों के खिलाफ जारी किसानों की लड़ाई के बीच अब किसानों ने रिलायंस के मॉल व शोरूम के बाहर प्रदर्शन कर उनका बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है.
रविवार देर शाम अंबाला में किसानों ने रिलायंस डिजिटल के बाहर बैनरों के साथ प्रदर्शन किया तो कर्मचारियों ने मॉल को बंद कर दिया. प्रदर्शन कर रहे युवा किसानों ने कहा कि बायकॉट जारी रहेगा, वे रोजाना रिलायंस के बाहर प्रदर्शन करेंगे.
अंबाला में किसानों ने रिलायंस स्टोर के बाहर किया प्रदर्शन गौरलतब है कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन दिल्ली बार्डर पर जारी है. वहीं अब पंजाब के बाद हरियाणा में भी किसानों ने रिलायंस के मॉल व शोरूम का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ी: किसानों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, ट्रैक्टर में लगी आग
अंबाला शहर में युवा किसान रिलायंस डिजिटल के बाहर रिलायंस के बॉयकॉट वाले पोस्टर्स के साथ इकट्ठा हुए. किसानों को इकट्ठा होता देख रिलायंस कर्मचारियों ने मॉल के शटर डाउन कर दिए.
इस दौरान युवाओं ने जमकर नारेबाजी की. किसानों ने कहा रिलायंस का बॉयकॉट जारी रहेगा. हमने मॉल बन्द नहीं करवाया, लेकिन कर्मचारियों ने खुद ही मॉल बन्द कर दिया. अब वे रोजाना यहां इकट्ठा होकर प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें-केंद्र के साथ वार्ता आज, बातचीत विफल होने पर सख्त कदम उठा सकते हैं किसान