हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

किसानों ने नेशनल हाइवे पर सफर कर रहे लोगों को दिए गुलाब - किसान फूल बांटे अंबाला

अंबाला में शंभू बॉर्डर पर किसानों ने नेशनल हाइवे पर सफर कर रहे लोगों को गुलाब देकर अनोखा संदेश दिया. किसानों ने लोगों को कहा कि ये किसान का आंदोलन ही है, किसी खालिस्तानी या आतंकवादी का नहीं है.

Farmers distributed roses shambhu border
Farmers distributed roses shambhu border

By

Published : Feb 16, 2021, 4:13 PM IST

अंबाला: देशभर में किसानों ने आज सर छोटूराम की जयंती के मौके पर सर छोटूराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किये, लेकिन अंबाला में शंभू बॉर्डर पर किसानों की गांधीगिरी भी नजर आई. अंबाला में शंभू बॉर्डर पर आज किसानों ने नेशनल हाइवे पर सफर कर रहे लोगों को गुलाब के फूल देकर अनोखा संदेश दिया.

हाइवे पर गुजर रही कार हो या फिर चाहे कोई रोडवेज की बस या ट्रक, किसानों ने सभी को गुलाब के फूल भेंट कर लोगों को बताया कि ये आंदोलन किसान का है, किसी आतंकी का नहीं, और आंदोलन में बैठे लोग भी किसान हैं ना की कोई आतंकवादी. इस मौके पर लोगों ने किसानों की इस मुहीम की खूब सराहना की.

किसानों ने नेशनल हाइवे पर सफर कर रहे लोगों को दिए गुलाब

ये भी पढ़ें-मैंने देश विरोधी सोच के नाश की बात कही थी, इंसान के नाश की नहीं- विज

किसानों ने कहा कि आज किसान एकजुटता दिखा रहे हैं और आज किसान गुलाब देकर सरकार को ये दिखाना चाहते हैं कि वो भी देश के नागरिक हैं और किसान ही देश के लिए अन्न उगाते हैं. किसानों ने कहा कि आज सरकार आंदोलन को कभी खालिस्तानी तो कभी कुछ बता देती है.

वहीं संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर आज किसानों ने शंभू टोल प्लाजा पर सर छोटूराम को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. वहीं जब किसानों ने शंभू टोल प्लाजा पर लोगों को गुलाब वितरित किये तो लोगों ने भी किसानों के इस अंदाज को सराहा. लोगों ने कहा कि किसानों का आंदोलन सही है, लेकिन इसमें खालिस्तानी मूवमेंट नहीं होनी चाहिए और आज किसानों ने गुलाब बांटकर भी अच्छा संदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-सर छोटूराम जयंती पर सांपला में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details