हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला समेत प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर किसानों ने पुलवामा शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च

अंबाला में किसानों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की दूसरी बरसी पर कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान किसानों ने कहा कि सरहद पर मरने वाले भी किसान के ही बेटे हैं. कृषि कानून को वापस करा के ही वो घर लौटेंगे.

farmers candle march for pulwama martyrs in ambala
अंबाला में किसानों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की दूसरी बरसी पर निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Feb 14, 2021, 8:51 PM IST

अंबाला: पूरी दुनिया 14 फरवरी का दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाती है, लेकिन भारत में इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज के ही दिन दो साल पहले जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के आतंकियों के एक हमले में भारत ने अपने 40 वीर जवानों को खो दिया था. जिसको लेकर पूरे देश के लोगों ने अपने वीर जवानों को श्रद्धांजली दी.

वहीं अंबाला में कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे किसानों ने भी आज पुलवामा शहीदों की दूसरी बरसी पर कैंडल मार्च निकाला. किसानों ने कहा दो साल पहले आतंकियों ने कायरता पूर्वक हमला कर हमारे 40 बेटों को शहीद कर दिया था. उन्हीं की याद में आज वो कैंडल मार्च निकाल रहे हैं.

अंबाला में किसानों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की दूसरी बरसी पर निकाला कैंडल मार्च

ये भी पढ़ें:पलवलः पूर्व सैनिकों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

किसानों ने कहा कि पुलवामा के शहीदों की ना तो न्यायिक जांच हुई और ना ही सरकार ने कोई जवाब दिया. किसानों ने कहा कि हम अपने बेटों की याद में ये कैंडल मार्च निकाल रहे हैं. क्योंकि सरहद पर शहीद होने वाले भी किसान के ही बेटे होते हैं.

सिरसा में भी किसानों ने निकाला कैंडल मार्च

वहीं सिरसा में भी पक्के मोर्चे पर बैठे किसानों ने पुलवामा शहीदों के लिए मशाल मार्च निकाला. किसानों ने हाथों में मशाल लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और मशाल लेकर सिरसा के पक्के मोर्चा से शुरूआत करते हुए मुख्य बाजारों से होते हुए अंबेडकर चौक पर मशाल मार्च का समापन किया.

ये भी पढ़ें:पुलवामा शहीदों को सिरसा के युवा की अनूठी श्रद्धांजलि, पैदल चलकर जाएगा दिल्ली

किसान नेता गुरदीप सिंह ने कहा कि सिरसा में शहीद भगत सिंह स्टेडियम से पुलवामा कांड में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए ये मशाल मार्च निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रति बहुत रोष है, क्योंकि बीजेपी सरकार बहुत कहती है दूसरे देशों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, लेकिन सरकार अपने देश मे हुए पुलवामा कांड की अभी तक जांच नहीं करवा पाई है.

वहीं किसानों का गुस्सा कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान के प्रति भी देखने को मिला. किसानों ने कहा कि उनकी कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और वे दिल्ली जीत कर ही वापस लौटेंगे.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में पुलवामा हमले में शहीद जवानों की पहली बरसी पर लगाया गया रक्तदान शिविर

ABOUT THE AUTHOR

...view details