हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने सुबह 6:00 बजे से शुरू की नाकेबंदी - किसान नाकेबंदी शंभू बॉर्डर टोल प्लाजा अंबाला

अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने सुबह 6:00 बजे से ही नाकेबंदी शुरू कर दी है. किसानों ने कहा है कि जब तक मोदी सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती. हमारा संघर्ष जारी रहेगा.

Farmers blocked shambhu border toll plaza
अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने सुबह 6:00 बजे से शुरू की नाकेबंदी

By

Published : Mar 26, 2021, 10:06 AM IST

अंबाला: संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद ऐलान पर आज अंबाला में किसानों ने सुबह 6:00 बजे से ही नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक पर नाकेबंदी शुरू कर दी. ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला के शंभू बॉर्डर यानी दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें:सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक किसानों का भारत बंद, खाप पंचायतें रोकेंगी ट्रेन, अनाज मंडियों की भी हड़ताल

ईटीवी भारत के साथ बातचीत में अंबाला के शंभू बॉर्डर यानी दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक मोदी सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती. हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा.

अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने सुबह 6:00 बजे से शुरू की नाकेबंदी

किसानों ने साफ शब्दों में कहा कि हमारा उद्देश्य आम जनता को परेशान करना नहीं है. बल्कि कृषि के तीनों कानूनों को वापस करवाना है और जब तक मोदी सरकार कृषि के तीनों कानूनों को वापस नहीं करती. यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:'भारत बंद': जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ और यूपी जाने के लिए इस रूट का करें इस्तेमाल

बता दें कि, कृषि कानूनों के विरोध में पिछले लगभग चार महीनों से दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में अब तक 300 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. किसानों की हो रही मौतों को लेकर विपक्ष लगातार हरियाणा और केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. कृषि कानूनों को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच 11 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details