हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भाजपा विधायक असीम गोयल बन सब इंस्पेक्टर को दी फोन पर धमकी - BJP MLA Aseem Goyal threatened

अंबाला सिटी विधायक असीम गोयल बनकर एक शख्स ने फोन पर पुलिस को धमकाने की कोशिश की. पुलिस को धमकाने का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नम्बर के आधार पर धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है.

Ambala BJP MLA Aseem Goel
भाजपा विधायक असीम गोयल के नाम पर धमकी

By

Published : Aug 30, 2022, 7:54 PM IST

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में किसी अज्ञात व्यक्ति ने अंबाला सिटी से भाजपा विधायक असीम गोयल (Ambala BJP MLA Aseem Goel) बनकर फोन कॉल के जरिए पुलिस सब इंस्पेक्टर को धमकी देने की कोशिश की. धमकी देने का वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि जब सब इंस्पेक्टर ने शख्स से पूछा कि वो कौन बोल रहे हैं तो उसने कहा कि असीम गोयल बोल रहा हूं.

सब इंस्पेक्टर ने कहा वह उनकी आवाज को पहचानते हैं. उन्होंने फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति से कहा कि आप असीम गोयल (BJP MLA Aseem Goyal threatened) नहीं बोल रहे हैं. इसके बाद वह व्यक्ति अभद्रता पर उतारु हो गया और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर धमकी देने वाले की तलाश करनी शुरू कर दी है.

भाजपा विधायक असीम गोयल के नाम पर धमकी
वहीं कोतवाली थाना इंस्पेक्टर राम कुमार ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति का नंबर निकाल लिया गया है. नंबर के जरिए फोन करने वाले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले के पीछे कोई शख्स हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही फोन करने वाले ने विधायक के नाम का इस्तेमाल क्यों किया इसकी भी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details