हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के गांवों में लोगों ने लगा दिए पोस्टर, लिखा- बीजेपी-जेजेपी नेता घुसे तो खुद होंगे जिम्मेदार - BJP-JJP leader protest news

एक तरफ पूरे प्रदेश में हरियाणा सरकार के मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तक के कार्यक्रमों का विरोध हो रहा है तो दूसरी तरफ अब किसानों ने गांव-गांव में पोस्टर लगा दिए हैं कि यहां बीजेपी-जेजेपी नेताओं का घुसना मना है.

entry-ban-of-bjp-jjp-leaders-in-the-villages-of-ambala
entry-ban-of-bjp-jjp-leaders-in-the-villages-of-ambala

By

Published : Apr 7, 2021, 7:43 PM IST

अंबालाःदिल्ली के चारों ओर किसान तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में 100 से ज्यादा दिनों से बैठे हैं और अब तक 300 से ज्यादा किसान अपनी जान इस आंदोलन के दौरन गंवा चुके हैं. शुरुआत में किसानों से सरकार ने कई दौर की बातचीत भी की, लेकिन वो बेनतीजा रही और अब महीनों से बातचीत भी बंद है. अब हालात ये हैं कि किसान मुखर होकर विरोध कर रहे हैं. वो हर जगह बीजेपी और उनके सहयोगी पार्टियों के नेताओं का विरोध कर रहे हैं और उनके कार्यक्रमों का बहिष्कार कर रहे हैं. ये विरोध पंजाब और हरियाणा में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा: बीजेपी सांसद पर किसानों का हमला, गाड़ी के बौनट पर चढ़कर लगाए मुर्दाबाद के नारे

हरियाणा के इस जिले में लगे बीजेपी-जेजेपी के विरोध में पोस्टर

आपको याद होगा कि शुरूआत में हरियाणा और पंजाब के किसान अंबाला के शंभू बॉर्डर पर मिले थे और वहीं पर पुलिस से सबसे ज्यादा भिड़ंत भी हुई थी. अब उसी अंबाला जिले के कई गांवों में किसानों बीजेपी और जेजेपी के विरोध में पोस्टर लगा दिए हैं. जिन पर लिखा है कि इस गांव में बीजेपी-जेजेपी के नेताओं का घुसना मना है अगर फिर भी गांव में आते हैं तो किसी भी तरह की घटना के लिए वो खुद जिम्मेदार होंगे. भानो खेड़ी गांव के किसानों ने भी ऐसा ही पोस्टर अपने गांव के बाहर लगा रखा है.

हरियाणा के गांवों में लोगों ने लगा दिए पोस्टर, लिखा- बीजेपी-जेजेपी नेता घुसे तो खुद होंगे जिम्मेदार

क्या बोले किसान ?

जिन गांवों में सरकार के विरोध में पोस्टर लगे हैं उन किसानों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम किसी भी उस नेता को अपने गांव में नहीं घुसने देंगे जो इन तीन काले कानूनों के साथ खड़ा है. किसानों का कहना था कि उन्होंने बीजेपी के खिलाफ जेजेपी को वोट दिया था लेकिन वो उन्हीं के साथ जाकर मिल गए, लेकिन अब वो किसानों के फेवर में नहीं आ रहे हैं इसलिए उनका विरोध किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःसीएम मनोहर लाल का हेलीकॉप्टर देख पुलिस वैन पर चढ़ी बुजुर्ग महिला किसान, देखिए आगे क्या हुआ

'जब तक किसान रहेंगे विरोध होता रहेगा'

एक और किसान ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जब तक सरकार इन तीन कानूनों को वापस नहीं ले लेती हम विरोध करते रहेंगे. जब उनसे पूछा गया कि अगर सरकार आपकी बात नहीं मानती तो क्या करेंगे. इस पर उनका कहना था कि जब तक किसान रहेंगे विरोध होता रहेगा, अगर देश से किसान ही खत्म हो गए तो अलग बात है.

ये भी पढ़ेंःजब पुलिस कर्मी से हाथ जोड़कर बोली महिला किसान,'तू भी किसान का बेटा, एक बार अंदर जाने दे'

पूरे प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी नेताओं का विरोध

हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी नेताओं का जमकर विरोध हो रहा है. जहां भी सरकार के किसी मंत्री का कार्यक्रम होता है किसान काले झंडो से उनका स्वागत करते हैं. यहां तक कि मुख्यमंत्री से लेकर उप मुख्यमंत्री तक को विरोध के कारण अपने कई कार्यक्रम रद्द करने पड़े हैं और वो जहां कार्यक्रम करते भी हैं वहां सुरक्षा बेहद कड़ी रखनी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details