हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला में पानी की टंकी पर चढ़ा बुजुर्ग, कई घंटे तक चलता रहा ड्रामा - ambala latest news

अंबाला छावनी के रेलवे कॉलोनी में मंगलवार को एक बुजुर्ग पानी की टंकी (Elderly climbed on water tank in Ambala) पर चढ़ गया. कई घंटे तक वो टंकी के ऊपर लेटा रहा. बुजुर्ग को टंकी पर चढ़ा देखकर लोग भौचक्के रहे गये. बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी काफी देर तक ये ड्रामा चलता रहा.

अंबाला में पानी टंकी पर चढ़ा बुजुर्ग
अंबाला में पानी टंकी पर चढ़ा बुजुर्ग

By

Published : Jun 21, 2022, 6:38 PM IST

अंबाला: रेलवे कॉलोनी अंबाला छावनी (Ambala Cantt Railway Colony) में बनी पानी की टंकी का नजारा हिंदी फिल्म शोले के रामगढ़ जैसा हो गया. फर्क इतना रहा कि शोले में वीरू अपनी बसंती के लिए टंकी पर चढ़ा था लेकिन अंबाला का ये शख्स शराब के नशे में टंकी पर चढ़ गया. 60 साल के बुजुर्ग को शराब के नशे में टंकी पर चढ़ा देखकर कॉलोनी के लोग हक्के-बक्के रह गये. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस ने बताया कि रेलवे कॉलोनी के 60 वर्षीय बुजुर्ग कृष्ण कुमार उर्फ पम्मा अपने परिजनों से झगड़ा करके शराब के नशे में पानी की टंकी पर जा बैठा. लोगों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की परंतु वह नहीं माना. मिली जानकारी के अनुसार पम्मा पहले भी पानी की टंकियों पर चढ़ चुका है. जब शराब का नशा उतरता है तो नीचे आ जाता है. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया. टंकी पर चढ़े व्यक्ति को उतारने गए फायरमैन ने बताया कि हमारे कुछ साथी टंकी पर चढ़े थे. उन्होंने ऊपर चढ़े व्यक्ति से बात की तो उसने कहा कि मेरा जब नशा उतर जाएगा तब मैं नीचे आ जाऊंगा. मुझे जबरदस्ती उतारोगे तो मैं खुद कूद जाऊंगा नहीं तुम्हें धक्का दे दूंगा.

अंबाला में पानी की टंकी पर चढ़ा बुजुर्ग, कई घंटे तक चलता रहा ड्रामा

करीब 3 घंटे के ड्रामे के बाद टंकी पर चढ़े कृष्ण कुमार को पुलिस ने उसके दोस्तों की मदद से नीचे उतारा. जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई. पड़ाव थाना इंचार्ज सूरज चावला ने बताया कि यह व्यक्ति पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है. जब इसकी शराब उतरती है तो यह नीचे आ जाता है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये व्यक्ति एक लड़की के मामले में उम्र कैद की सजा भी काट चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details