हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री रामबिलास ने माना 'हरियाणा में सरकारी स्कूलों के हालात अच्छे नहीं' - शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं भी मानता हूं कि सरकारी स्कूलों के हालात अच्छे नहीं है. जिससे मैं भी संतुष्ट नहीं हूं. लेकिन हम आने वाले समय में इन सारी त्रुटियों को खत्म कर देंगे.

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा

By

Published : Aug 16, 2019, 12:58 PM IST

अंबाला: प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं, इसी सिलसिले में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान प्रदेश के अंदर सरकारी स्कूलों में विज्ञान विषय बंद करने को लेकर पूछे गए सवाल पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि विज्ञान विषय को लेकर जिस पंचायत से मांग पत्र आ रहे हैं और जहां पर पर्याप्त मात्रा में बच्चे हैं हम वहां पर विज्ञान विषय शुरू करने जा रहे हैं.

देखें सरकारी स्कूलों के हालत के बारे में शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

'सरकारी स्कूलों के हालात अच्छे नहीं हैं'
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को लेकर पूछे गए सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं भी मानता हूं कि सरकारी स्कूलों के हालात अच्छे नहीं है. जिससे मैं भी संतुष्ट नहीं हूं. लेकिन हम आने वाले समय में इन सारी त्रुटियों को खत्म कर देंगे.

'भगवान दिग्विजय सिंह को दे सद्बुद्धि'
वहीं जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला द्वारा किए गए ट्वीट 'बापू हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल अभी जिंदा है' पर रामबिलास शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करें.

पाठ्यक्रम में शहीदी को जोड़ा गया
इस मौके पर शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि हमने 23 मार्च 2018 को ही पाठ्यक्रम के अंदर शहीदी को भी जोड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details