हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला: दिग्विजय चौटाला ने सपना पर फिर दिया विवादित बयान, बोले- सपना की कला वल्गर - haryana

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने एक बार फिर सपना चौधरी पर विवादित बयान दिया है. उन्होने कहा कि सपना चौधरी या किसी महिला से मुझे कोई तकलीफ नहीं है. वो हर महिला और सपना चौधरी का भी सम्मान करते हैं. मुझे दिक्कत उनकी कला से है. उनकी कला वल्गर है.

दिग्विजय चौटाला

By

Published : Jul 24, 2019, 11:19 AM IST

अंबाला: इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने एक बार फिर सपना चौधरी पर विवादित बयान दिया है.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

महिला आयोग द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण के मामले में दिग्विजय ने कहा कि सपना चौधरी या किसी महिला से मुझे कोई तकलीफ नहीं है. वो हर महिला और सपना चौधरी का भी सम्मान करते हैं. मुझे दिक्कत उनकी कला से है. उनकी कला वल्गर है. राजनीति में वे यदि आईडल बनती हैं तो राजनीति का बेड़ा गर्क हो जाएगा. यहीं बात वे महिला आयोग जाकर कहेंगे. उन्होंने यह बयान अंबाला शहर के एक निजी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में दिया.

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
दिग्विजय चौटाला ने डांसर सपना चौधरी के भाजपा ज्वॉइन करने पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि सपना चौधरी अब भाजपा में आ गई हैं और अब ठुमके लगाकर सपना भाजपा को वोट दिलवाएंगी. उनके इस बयान का भाजपा नेताओं ने जमकर विरोध किया था और महिला आयोग से कार्रवाई की मांग की थी.

महिला आयोग ने थमाया था नोटिस
इस संबंध में महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने कहा था कि इस तरह का बयान देकर दिग्विजय चौटाला ने महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई है. उन्हे इसका चार दिन में जवाब देने को कहा था. दिग्विजय के दिए जवाब से महिला आयोग असंतुष्ट नजर आया और उन्हें पेश होने का नोटिस भेजा था. जिसके बाद दिग्विजय ने महिला आयोग से साक्ष्य जुटाने और जवाब देने के लिए कुछ समय मांगा था, लेकिन अभी भी दिग्विजय चौटाला अपने बयानों पर अड़े हुए हैं. ऐसे में दिग्विजय चौटाला को मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details