हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लोगों में कृषि कानूनों का गुस्सा नहीं, तभी योगेश्वर को इतने वोट मिले- दुष्यंत चौटाला - अंबाला विवेक चौधरी पारिवारिक समारोह

जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी के अंबाला निवास पर पारिवारिक समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पहुंचे.

Deputy CM Dushyant Chautala reached a function in Ambala
अंबाला एक पारिवारिक समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

By

Published : Nov 21, 2020, 10:54 AM IST

अंबाला: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी के अंबाला निवास पर एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़ भी मौजूद रहे.

इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बरोदा उप-चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. लेकिन इस चुनाव के अंदर कृषि कानूनों को लेकर किसी तरह का द्वेष देखने को नहीं मिला. अन्यथा हमारे संयुक्त प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को इतने वोट नहीं मिलते.

लोगों में कृषि कानूनों का गुस्सा नहीं- दुष्यंत चौटाला

वहीं उन्होंने सूबे के गृह मंत्री अनिल विज द्वारा कोवैक्सिन ट्रायल के तीसरे चरण में खुद पर एक्सपेरिमेंट करवाने को अच्छी बात बताया. उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि ये दवाई जल्द से जल्द बनकर तैयार हो और प्राथमिकता से हरियाणा वासियों को इसका फायदा मिले.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण 30 नवंबर तक सभी स्कूल बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details