अंबाला: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के टर्मिनल को हिमाचल प्रदेश के ऊना में शिफ्ट करने की योजना के चलते हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में डीजल और पेट्रोल की सप्लाई में कई सालों से जुटे टैंकर ऑपरेटरों और ड्राइवरों के परिवारों पर तंगहाली की तलवार लटक गई है.
रोजी-रोटी की समस्या के कारण प्रदर्शन कर रहे हजारों पीड़ित लोगों के बीच आईओसीएल के अंबाला टर्मिनल पहुंची हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की नेत्री चित्रा सरवारा ने कहा कि कोरोना काल में वैसे ही लोग रोजी-रोटी की समस्या से परेशान हैं. ऐसे में डीजल पेट्रोल की सप्लाई से जुड़े हजारों परिवारों पर सरकार का ये फैसला एक कुठाराघात है.