हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला इंडियन ऑयल टर्मिनल को शिफ्ट करने के खिलाफ प्रदर्शन - अंबाला प्रदर्शन न्यूज

अंबाला के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड टर्मिनल को हिमाचल प्रदेश के ऊना में शिफ्ट करने की योजना के चलते इससे जुड़े टैंकर ऑपरेटरों और ड्राइवरों ने प्रदर्शन किया. वहीं इस दौरान हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की नेत्री चित्रा सरवारा ने उनका साथ दिया.

Demonstration against shifting Ambala Indian Oil Terminal
अंबाला इंडियन ऑयल टर्मिनल को शिफ्ट करने के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Aug 21, 2020, 10:59 AM IST

अंबाला: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के टर्मिनल को हिमाचल प्रदेश के ऊना में शिफ्ट करने की योजना के चलते हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में डीजल और पेट्रोल की सप्लाई में कई सालों से जुटे टैंकर ऑपरेटरों और ड्राइवरों के परिवारों पर तंगहाली की तलवार लटक गई है.

रोजी-रोटी की समस्या के कारण प्रदर्शन कर रहे हजारों पीड़ित लोगों के बीच आईओसीएल के अंबाला टर्मिनल पहुंची हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की नेत्री चित्रा सरवारा ने कहा कि कोरोना काल में वैसे ही लोग रोजी-रोटी की समस्या से परेशान हैं. ऐसे में डीजल पेट्रोल की सप्लाई से जुड़े हजारों परिवारों पर सरकार का ये फैसला एक कुठाराघात है.

अंबाला इंडियन ऑयल टर्मिनल को शिफ्ट करने के खिलाफ प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि वो देश और प्रदेश की समस्या से समझौता करने के पक्षधर नहीं हैं. लेकिन सरकार के इस फैसले से प्रभावित होने वाले लोगों के लिए नए स्थान पर क्या व्यवस्था की गई है. इसके बारे में आईओसीएल की मैनेजमेंट को इन पीड़ितों के साथ बैठकर बात करनी चाहिए थी.

चित्रा सरवारा ने केंद्र और प्रदेश सरकार की निजीकरण की नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार पब्लिक सेक्टर के यूनिटों, बैंकों और किसानों से अपने हाथ खींच रही हैं और नए-नए तुगलकी फरमान जारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:2 दिन की बारिश में बदहाल हुआ फरीदाबाद, सड़कें बनी तालाब, नेशनल हाइवे जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details