अंबाला: गौशाला में हुई गायों की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर शिकायतकर्ता मंगलवार को अंबाला के उपायुक्त से मिले, जिसमें शिकायतकर्ता ने उपायुक्त से गौशाला की जांच करने और उचित कार्रवाई करने की मांग की.
जांच के आदेश
मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त अंबाला ने एनिमल हस्बेंडरी अधिकारी और नगर निगम की टीम गठित कर जांच के आदेश दिए. उपायुक्त के आदेशों के बाद टीम गौ शाला पहुंची और वहां जांच की. इस दौरान गौशाला में सफाई व्यवस्था सवालों के घेरे में रही तो आज भी कई गाय बीमार हालत में दिखाई दी. वहीं पूरे मामले में गौशाला सोसायटी प्रधान का मानना है कि उनकी गौशाला में सब ठीक है.
शिकायतकर्ता की मानें तो इस गौशाला में आज भी गायों की देखभाल सही ढंग से नहीं हो रही. जिसके चलते इन्होंने उपायुक्त को शिकायत सौंपकर गौशाला की जांच की मांग की है. शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि गौशाला में प्रशासन एडमिनिस्ट्रेटर तैनात करें.
उपायुक्त ने बताया कि मामले में शिकायत उनके पास पहुंची है और अगर इसमें गौशाला की लापरवाही पाई जाती है तो इसमें निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी गौशाला के नाम पर खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.