अंबाला: जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 24 घंटे का अल्टीमेटम देने के बावजूद 134A के तहत पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अभी भी अधर में लटका हुआ है. बता दें कि 134A के तहत पढ़ने वाले बच्चों को लेकर निजी स्कूलों का अभी भी उन्हें एडमिशन ना देने का निर्णय बरकरार है.
अल्टीमेटम के बावजूद प्राइवेट स्कूल नहीं दे रहे 134A के तहत बच्चों को एडमिशन
जिला शिक्षा अधिकारी के भवन के बाहर इकट्ठे हुए 134ए के तहत पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा 24 घंटे का अल्टीमेटम देने के बाद जो निजी स्कूलों ने अभी भी उनके बच्चों को एडमिशन नहीं दिए हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी के भवन के बाहर इकट्ठे हुए 134ए के तहत पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा 24 घंटे का अल्टीमेटम देने के बाद जो निजी स्कूलों ने अभी भी उनके बच्चों को एडमिशन नहीं दिए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 17 तारीख को एडमिशन देने की अंतिम तारीख है, लेकिन उसके बावजूद निजी स्कूलों के अधिकारी उन्हें एडमिशन देने में टाल-मटोल कर रहे हैं और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए अल्टीमेटम का भी उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा.
इस मामले में जब ईटीवी भारत ने जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी से बात की तो उन्होंने बताया कि आगामी 17 तारीख को 134ए के तहत पढ़ने वाले बच्चों के लिए एडमिशन लेने की अंतिम तिथि है और इसको लेकर हमने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, वो भी अब खत्म हो चुका है, लेकिन इनके ऊपर किसी भी तरह का कोई सख्त कार्रवाई करने का अधिकार जिला शिक्षा अधिकारी उमा शर्मा के पास है. वहीं इस मामले में सख्त कार्रवाई कर सकती है.