अंबाला: सोमवार को अचानक करीब साढ़े 11 बजे जोरदार धमाका हुआ. ये धमाका इतना जोरदार था कि पूरा शहर हिल गया. लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए. गाडिय़ों को भी लोगों ने रोक दिया. धमाके की वजह से खिड़कियां और दरवाजे तक हिल गए. वहीं ये भी बात सामने आई है कि आर्मी ने भी इस धमाके के बारे में जानकारी होने से मना किया है.
अंबाला में हुआ जोरदार धमाका, शहर में मची अफरा-तफरी - धमाका
2019-03-25 14:03:48
अंबाला में हुआ जोरदार धमाका
पुलिस विभाग ने तुरंत आइओसी यानी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, एयरफोर्स और आर्मी से संपर्क साधा. पुलवामा हमले के बाद अंबाला को हाई अलर्ट जोन में रखा गया है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को भी सतर्क कर दिया गया. लेकिन सोमवार करीब सवा ग्यारह बजे एक धमाके से लोग दहशत में आ गए.
धमाके को लेकर पुलिस ने भी काफी कोशिशे की लेकिन पुलिस को भी इसकी सही जानकारी नही मिल सकी. धमाका इतना जोरदार था कि लोगो के घरो के खिड़कियां व दरवाजे हिल गये. बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज अंबाला
के साथ लगते पंजाब के इलाको में भी सुनाई दी. लोगों ने बताया कि जब धमाके की आवाज आई तब वे डर गये और बाहर आ गये लेकिन धमाके की सही जानकारी उनके पास भी नहीं आई.
धमाके को लेकर आशंका जताई जा रही थी कि अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन व कैंटोनमेंट इलाका है तो वहां किसी तरह की कोई एक्सरसाईज हुई हो, लेकिन हमने एयरफोर्स व सेना के सूत्रों से इसकी जानकारी जुटानी चाही तो वहां से भी कोई जानकारी नही मिल सकी.
फिलहाल पुलिस का कहना है कि धमाके की आवाज तो उन्होंने भी सुनी मगर धमाका अंबाला में ही हुआ हो इसकी जानकारी उनके पास भी नही है. पुलिस ने बताया किसी तरह की अप्रिय घटना होने की सुचना भी उनके पास नही है.