हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला में गैस की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मौके से 36 सिलेंडर बरामद - Black marketing of LPG gas in Ambala

अंबाला में गैस सिलेंडरों में से गैस की कालाबाजारी (LPG BLACK MARKETING IN AMBALA ) करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. सीआईडी की टीम ने अंबाला में एक बंद डेयरी में गैस सिलेंडर में से गैस की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. सीआईडी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर...

Black marketing of LPG gas in Ambala
अंबाला में गैस की कालाबाजारी

By

Published : Jul 27, 2022, 5:54 PM IST

अंबाला: हरियाणा के अंबाला शहर के राम बाग रोड पर एक बंद डेयरी पर सीआईडी विभाग छापेमारी कर गैस सिलेंडरों से गैस की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ (Black marketing of LPG gas in Ambala) किया है. छापेमारी के बाद कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया. हालांकि सीआईडी की छापेमारी के बाद अधिकांश आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. टीम ने मौके से करीब 36 गैस सिलेंडर और 3 स्कूटी बरामद करने में सफलता हासिल की है.

वहीं, सीआईडी अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राम बाग रोड पर एक बंद डेयरी में छापेमारी की गई है. जहां से लगभग 36 गैस सिलेंडर बरामद (Food Supply Department recovered 36 cylinders) किए गए है. उन्होंने कहा कि जो लोग गैस सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे थे वो मौके से फरार हो गए, लेकिन सीआईडी की टीम ने तत्परता दिखाते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि मौके स 36 गैस सिलेंडर के साथ गैस निकालने वाले दो यंत्र और तीन स्कूटी भी बरामद की गई है.

मौके से सिलेंडर बरामद.

सीआईडी ने गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने की सूचना खाद्य आपूर्ति विभाग को दी. जिसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग की इंचार्ज मौके पर पहुंचीं और मामले की कार्रवाई की. खाद्य आपूर्ति विभाग इंस्पेक्टर (Food Supplies Department Inspector) ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से 36 गैस सिलेंडर बरामद किए हैं और अभी तक राम प्रसाद नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और अब एजेंसी व इन सभी व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी जाएगी.

अंबाला में गैस की कालाबाजारी करने वाले आरोपी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details