हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बीजेपी नेता ने राहुल गांधी को बताया भस्मासुर, बोले- राहुल का जन्म कांग्रेस को खत्म करने के लिए हुआ - aseem goel comment on rahul gandhi

हरियाणा विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी के चुनाव प्रचार में नहीं उतरने से बीजेपी नेता ने निराशा जताई है. अंबाला सिटी से बीजेपी प्रत्याशी असीम गोयल ने कहा कि राहुल गांधी के चुनाव प्रचार नहीं करने से हमें ज्यादा मेहनत करनी पड़ती.

bjp leader aseem goel and anil vij

By

Published : Oct 11, 2019, 9:46 AM IST

Updated : Oct 11, 2019, 9:58 AM IST

अंबाला:कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में खालीपन की बात कही. जिसको लेकर हरियाणा बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. अनिल विज ने कहा कि खाली में से खाली चला गया बाकि बच गया खाली. वहीं असीम गोयल ने राहुल गांधी को कांग्रेस को खत्म करने वाला भस्मासुर बता दिया है.

बीजेप नेता ने राहुल गांधी को बताया भस्मासुर, देखें वीडियो

राहुल का जन्म कांग्रेस को खत्म करने के लिए हुआ है- असीम

बीजेपी के अंबाला सिटी विधानसभा सीट से प्रत्याशी असीम गोयल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना भस्मासुर से कर दी है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में मजा नहीं आ रहा है क्योंकि हमें ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है.

राहुल गांधी होते तो आधी मेहनत तो वही कर देते बीजेपी को जीताने के लिए. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी का जन्म कांग्रेस को खत्म करने के लिए हुआ है. कांग्रेस नेता इस बात को समझ चुके हैं और उन्होंने राहुल को विदेश भेज दिया है ताकि वो चुनाव तक विदेश में रहे और अपना साया कांग्रेस से दूर रखें.

असीम गोयल ने आगे कहा कि राहुल गांधी अपने आप में काला जादू हैं, जो कांग्रेस के ऊपर ही इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस को खत्म करेंगे, राहुत गांधी भस्मासुर हैं.

अनिल विज ने कसा तंज

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पहले ही खाली थी खाली में से खाली चला गया बाकि बच गया खाली.

सलमान खुर्शीद ने दिया था बड़ा बयान

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी ही पार्टी की आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संघर्ष के दौर से गुजर रही है और अपना भविष्य तक तय नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी समस्या यही है कि हमारे नेता हमें छोड़ कर चले गए.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत ने बीजेपी पर कसा तंज, 'अमित शाह की रैली में नजर नहीं आ रहे सीएम और बराला'

Last Updated : Oct 11, 2019, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details