अंबाला:कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में खालीपन की बात कही. जिसको लेकर हरियाणा बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. अनिल विज ने कहा कि खाली में से खाली चला गया बाकि बच गया खाली. वहीं असीम गोयल ने राहुल गांधी को कांग्रेस को खत्म करने वाला भस्मासुर बता दिया है.
राहुल का जन्म कांग्रेस को खत्म करने के लिए हुआ है- असीम
बीजेपी के अंबाला सिटी विधानसभा सीट से प्रत्याशी असीम गोयल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना भस्मासुर से कर दी है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में मजा नहीं आ रहा है क्योंकि हमें ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है.
राहुल गांधी होते तो आधी मेहनत तो वही कर देते बीजेपी को जीताने के लिए. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी का जन्म कांग्रेस को खत्म करने के लिए हुआ है. कांग्रेस नेता इस बात को समझ चुके हैं और उन्होंने राहुल को विदेश भेज दिया है ताकि वो चुनाव तक विदेश में रहे और अपना साया कांग्रेस से दूर रखें.
असीम गोयल ने आगे कहा कि राहुल गांधी अपने आप में काला जादू हैं, जो कांग्रेस के ऊपर ही इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस को खत्म करेंगे, राहुत गांधी भस्मासुर हैं.