हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला के बाद अंबाला के नारायणगढ़ में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि

पंचकूला के बाद अब अंबाला के नारायणगढ़ में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. एसडीएम ने शहर में मुर्गी, अंडे और इनसे बने उत्पादों की बिक्री को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

bird-flu-is-confirmed-in-narayangarh-of-ambala
पंचकूला के बाद अंबाला के नारायणगढ़ में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि

By

Published : Feb 13, 2021, 7:33 AM IST

अंबाला:पंचकूला के बाद अंबाला में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.एसडीएम नारायणगढ़ डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि सुमित पोलट्री फार्म बिचपड़ी में मुर्गियों में बर्ड फलू पाए जाने की पुष्टि हुई हैं. इस पोल्ट्री फार्म की 10 किलोमीटर की परिधि में मुर्गी, अण्डे व इनसे बने उत्पादों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया गया है.

एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि इस सम्बंध में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी शहजादपुर, सचिव नगर पालिका नारायणगढ़ तथा पशु पालन विभाग नारायणगढ़ के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमित रूप से अपने अपने क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म व दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण करें. उन्होंने इस क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांवों में मुनादी करवाने के आदेश भी दिए हैं.

एसडीएम ने लोगों से यह भी अनुरोध किया है कि वे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा ग्राम पंचायतें भी इस बारे में लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समस्या से जागरूकता से ही बचा जा सकता है. उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे इस ओर विशेष ध्यान दें तथा क्षेत्र में स्थित पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण करते रहें.

ये भी पढ़ें-बहादुरगढ़ में बोले राकेश टिकैत- पूरे देश के किसानों की संपत्ति हमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details