हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया दुख, कहा- उनकी जगह भरना नामुमकिन

बुधवार शाम को दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह में सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया गया. सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी कीं. सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा

By

Published : Aug 7, 2019, 7:53 PM IST

अंबाला:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सुषमा स्वराज के निधन पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि पलवल में जन्मी अंबाला में पढ़ी-लिखी हरियाणा की इस बेटी ने राष्ट्रीय स्तर का नेतृत्व किया.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेरे उनके साथ भाई-बहन के संबंध रहे हैं और 1977 से मैं उनको जानता हूं, जब वो सबसे कम उम्र में मंत्री बनीं. उन्होंने कहा कि चाहे वो मंत्री रहीं हो या पार्टी की पदाधिकारी रहीं हो चाहे लोकसभा में विपक्ष की नेता रही हों या विदेश मंत्री रही हों सभी जिम्मेदारियां उन्होंने अच्छे से निभाई हैं, लेकिन आज वो हमारे बीच नहीं है उनका स्थान भरना नामुमकिन है और प्रदेश को ही नहीं पूरे देश को उन पर गर्व है.

ये भी पढ़ें-सीएम मनोहर लाल और ओपी धनखड़ ने दिया सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को कंधा, देखिए VIDEO

गौरतलब है कि बुधवार शाम को दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह में सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया गया. सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी कीं. सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वो 67 साल की थीं. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मंगलवार रात तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details