अंबाला:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सुषमा स्वराज के निधन पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि पलवल में जन्मी अंबाला में पढ़ी-लिखी हरियाणा की इस बेटी ने राष्ट्रीय स्तर का नेतृत्व किया.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेरे उनके साथ भाई-बहन के संबंध रहे हैं और 1977 से मैं उनको जानता हूं, जब वो सबसे कम उम्र में मंत्री बनीं. उन्होंने कहा कि चाहे वो मंत्री रहीं हो या पार्टी की पदाधिकारी रहीं हो चाहे लोकसभा में विपक्ष की नेता रही हों या विदेश मंत्री रही हों सभी जिम्मेदारियां उन्होंने अच्छे से निभाई हैं, लेकिन आज वो हमारे बीच नहीं है उनका स्थान भरना नामुमकिन है और प्रदेश को ही नहीं पूरे देश को उन पर गर्व है.