अंबाला: बराड़ा में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बीते दिनों बराड़ा के एचडीएफसी बैंक में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसे बाद बैंक के दूसरे कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. हाल ही में उसकी रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें बैंक के 6 और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
एसएमओ डॉ. बीरबल ने बताया कि बैंक के 6 कर्मचारी संक्रमित पाए जाने के बाद बैंक शाखा को आगामी आदेशों तक सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बैंक को सैनिटाइज करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों के भी सैंपल्स लिए जाएंगे. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. ताकि उनके भी सैंपल लिए जा सकें.