अंबाला:हरियाणा के अंबाला के गांव बलाना में 26 अगस्त को एक ही परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी बालकिशन ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Balkrishna Thakur arrested in Ambala) है. आरोपी को रविवार के दिन कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इससे पहले पुलिस की ओर से आरोपी का रिमांड मांगा गया था, लेकिन कोर्ट ने मंजूर नहीं किया.
बता दें कि 26 अगस्त सुबह करीब सात बजे गांव बलाना निवासी इंश्योरेंस कंपनी का ब्रांच मैनेजर सुखविंदर सिंह ने माता पिता और पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या (Ambala death case of 6 people) के बाद खुद भी जान दे दी थी. सुखविंदर सिंह और परिवार के सभी सदस्य मृत अवस्था में थे. पुलिस की जांच में सामने आया है कि सुखविंदर ने पांचों सदस्यों को मारने के बाद खुद आत्महत्या कर ली (Ambala death case) थी. इस संबंध में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था जिसमें सुखविंदर ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने इफको टोकियो कंपनी के अधिकारी बालकिशन ठाकुर और यमुनानगर साई होंडा के मालिक कवि नरूला को ठहराया था.