अंबाला:प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी अपराध की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कहर बुलंद हैं कि वो दिन दहाड़े अपराध की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला अंबाला छावनी से सामने आया है.
अंबाला छावनी के रौली गांव में गुरमेज सिंह नामक शख्स पैरोल पर घर आया हुआ था. जहां कुछ अज्ञात हमलावरों ने गुरमेज सिंह पर तलवार और गंडासी से हमला कर दिया. हमला इतना भयंकर था कि चारों तरफ खून ही खून दिखाई दे रहा था. वहीं गुरमेज सिंह को उपचार के लिए अंबाला छावनी के अस्पताल में लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ सेक्टर-32 के अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि अंबाला छावनी के रौली गांव में हत्या की सजा काट रहा गुरमेज पैरोल पर घर आया हुआ था.और घर के किसी काम से मार्केट गया हुआ था. इस दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने अचानक से गुरमेज पर तलवारों और गंडासियों से हमला कर दिया. हमले में गुरमेज सिंह बुरी तरह जख्मी हो गया.