हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला छावनी में एक शख्स पर तलवार और गंडासी से हमला - अंबाला छावनी में एक शख्स पर हमला

अंबाला छावनी में गुरमेज सिंह नामक शख्स पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने तलवार और गंडासी से हमला कर दिया. और उसके बाद हमलावर फरार हो गए. वहीं हमले के बाद गुरमेज को अंबाला के सिविल अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया.

attacked A person with sword in Ambala Cantonment
अंबाला छावनी में एक शख्स पर तलवार और गंडासी से हमला

By

Published : Apr 21, 2020, 2:41 PM IST

अंबाला:प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी अपराध की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कहर बुलंद हैं कि वो दिन दहाड़े अपराध की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला अंबाला छावनी से सामने आया है.

अंबाला छावनी के रौली गांव में गुरमेज सिंह नामक शख्स पैरोल पर घर आया हुआ था. जहां कुछ अज्ञात हमलावरों ने गुरमेज सिंह पर तलवार और गंडासी से हमला कर दिया. हमला इतना भयंकर था कि चारों तरफ खून ही खून दिखाई दे रहा था. वहीं गुरमेज सिंह को उपचार के लिए अंबाला छावनी के अस्पताल में लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ सेक्टर-32 के अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

अंबाला छावनी में एक शख्स पर तलवार और गंडासी से हमला

बताया जा रहा है कि अंबाला छावनी के रौली गांव में हत्या की सजा काट रहा गुरमेज पैरोल पर घर आया हुआ था.और घर के किसी काम से मार्केट गया हुआ था. इस दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने अचानक से गुरमेज पर तलवारों और गंडासियों से हमला कर दिया. हमले में गुरमेज सिंह बुरी तरह जख्मी हो गया.

गुरमेज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबाला छावनी के सरकारी हस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ सेक्टर 32 के अस्पताल में रेफर कर दिया. गुरमेज के परिजनों का कहना है कि गुरमेज की हालत के जिम्मेदार उसके अपने ही हैं.

ये खबर भी पढ़िए: ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भारी लॉकडाउन, 50 फीसदी से ज्यादा का नुकसान

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जांच अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि गुरमेज सिंह पर अपने ही भाई की हत्या का मामला दर्ज है. फिलहाल वो पैरोल पर घर आया हुआ था.उन्होंने बताया कि पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details