अंबाला: हरियाणा में आढ़ती इन दिनों हड़ताल पर चल रहे (Arhtiyas strike in Haryana) हैं. वहीं बारिश ने भी किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. एक ओर किसानों की फसल खेतों में खराब हो रही है तो वहीं दूसरी ओर मंडी में रखी फसल भीगने में लगी हुई है. अपनी फसल की खरीद का इंतजार कर रहे किसानों के लिए हरियाणा सरकार ने निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि सरकार ने 1 अक्टूबर से धान खरीद के निर्देश दिए हैं.
निर्देश आने के बाद भी आढ़ती अपनी मांगों पर टिके हुए हैं. ऐसे में हरियाणा के कृषि मंत्री ने कहा है कि किसानों की फसल खरीद दूसरे तरीके से की जाएगी. इस पर आढ़तियों ने कहा कि कृषि मंत्री जिस तरीके से फसल बेचना चाहते हैं बेच लें. लेकिन हम अपनी हड़ताल खत्म (Arhtiyas strike in Ambala) नहीं करेंगे. करनाल में भी आढ़ती अनशन पर बैठे हैं. आढ़तियों का कहना है कि किसान आढ़तियों पर दबाव डाल रहे हैं कि उनकी फसल को जल्द से जल्द भरा जाए. लेकिन बारदाना ही नहीं है तो आढ़ती कैसे जीरी भरेगा. सरकार ने मांगे न मानी तो हमारी हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी.