अंबाला: देश इस समय कोरोना जैसी घातक महामारी से लड़ रहा है. इसी के चलते हरियाणा सरकार ने प्रदेश के अंदर डॉक्टर्स की बंपर भर्ती निकाली थी ताकि इस मुश्किल की घड़ी में प्रदेश के हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सके.
हालांकि सरकार द्वारा निकाली गई इस बंपर भर्ती में 161 डॉक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपना कार्यभार नहीं संभाला है. जिसको लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कड़ा फैसला लिया है.
कोरोना के खिलाफ जंग में हरियाणा सरकार ने नए डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र जारी कर जल्द से जल्द ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद अभी तक 116 डॉक्टर ऐसे हैं जिन्होंने नौकरी ज्वाइन नहीं की. इस बात को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिन डॉक्टर्स ने अभी तक अपनी ड्यूटी ज्वाइन नहीं की, अब उनका ड्यूटी ज्वाइन करने का समय समाप्त हो चुका है. अब अगली मीटिंग के बाद नए डॉक्टर लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-पानीपत में महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ