अंबाला:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को अपने ट्वीटर अकाउंट पर बांग्लादेश का सात साल पुराना वीडियो शेयर किया और ये दावा किया कि ये वीडियो यूपी पुलिस के नरसंहार है. लेकिन थोड़ी ही देर में इमरान खान की पोल खुल गई और लोगों ने उन्हें बताया कि ये वीडियो बांग्लादेश का है.
इमरान खान, सोनिया और राहुल गांधी ये सभी एक ही कंपनी के सदस्य: अनिल विज - अनिल विज न्यूज
इमरान खान द्वारा बांग्लादेश का सात साल पुराना वीडियो वायरल कर झूठा प्रचार करने को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.
![इमरान खान, सोनिया और राहुल गांधी ये सभी एक ही कंपनी के सदस्य: अनिल विज anil vij statement on imran khan in ambala](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5600274-thumbnail-3x2-anil-vij.jpg)
इमरान खान और कांग्रेस सब एक ही कंपनी के सदस्य: विज
इमरान खान की इस हरकत के बाद वो अब नेताओं के निशाने पर हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि इमरान खान, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी ये सभी एक ही कंपनी के सदस्य हैं. इनका डायरेक्टर भी एक ही है. जैसे राहुल गांधी कभी राफेल तो कभी नागरिकता संशोधन बिल को लेकर झूठा प्रचार करता है, उसी प्रकार से इमरान खान भी हिंदुस्तान में दंगे करवाने के लिए झूठा प्रचार करता है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान : नहीं थम रहा जेके लोन अस्पताल में मौत का सिलसिला, अब तक 110 बच्चों ने तोड़ा दम