अंबाला: भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा विशाल हरियाणा का राग अलापने पर गृह मंत्री अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा साहब का एजेन्डा है कि वो हरियाणा और आसपास के प्रदेशों के माहौल को दोबारा खराब करना चाहते हैं.
पिछले प्लान में भी उनका एजेंडा था और वो माहौल खराब करने में कामयाब हो गए थे और उसका कितना नुकसान हुआ पूरे प्रदेश ने देखा. विज ने कहा लेकिन इस बार हुड्डा को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. इनकी ये नीति है कि तुम उकसाते रहो और हम मरहम लगते रहें. लेकिन इस बार गृह विभाग हर तरह अपनी नजर बनाए हुए है. अगर एक्शन लेने की बात आएगी तब कोई भी बड़ा-छोटा हो विभाग चुकेगा नहीं.
ये भी पढे़ं:- बेरोजगारी की वजह से नशे का शिकार हो रहे हैं युवा, बर्बाद होने के कगार पर परिवार