हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

SYL पर विज का बयान, 'फैसला हमारे हक में है, पंजाब करे सहयोग'

मंगलवार को एसवाईएल मामले पर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक होगी. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. वहीं इस मामले को लेकर गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी प्रतिक्रिया दी है.

anil vij reaction on SYL

By

Published : Aug 17, 2020, 4:53 PM IST

अंबाला: एसवाईएल मामले को लेकर हरियाणा और पंजाब के नेताओं द्वारा लगातार बयान दिए जा रहे हैं. बता दें कि, बीते रोज ही हरियाणा की तरफ से केंद्र सरकार को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की याद दिलाई गई थी. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से केंद्र को आदेश दिए गए थे कि हरियाणा और पंजाब बीच एसवाईएल विवाद को लेकर बैठक करवाकर इस मामले का हल निकालें.

एसवाईएल को लेकर विज का बयान

हरियाणा के पत्र के बाद अब मंगलवार को एसवाईएल मामले पर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक होगी. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. वहीं इस बैठक से पहले हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एसवाईएल को लेकर बयान दिया है.

विज ने कहा कि हरियाणा तो पूरी तरह से तैयार है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में है, अब तो बस ये बात है कि ये नहर बनानी कैसे है. हम यही आशा करते हैं कि पंजाब इसमें सहयोग करेगा और जल्द एसवाईएल का निर्माण होगा.

राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

वहीं राहुल गांधी द्वारा बीजेपी और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर भारत में फेसबुक और वाट्सएप पर नियंत्रण करने के आरोप पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने गेटअप में जरूर बदलाव किया है जिससे वो अब मैच्योर दिखते हैं, लेकिन वो बचकानी बातें करने से बाज नहीं आते. सोशल मीडिया पर उन्हीं का कब्जा होता है जिनके फॉलोअर्स ज्यादा होते हैं. पीएम मोदी और बीजेपी के देश विदेश में लाखों करोड़ो फॉलोअर्स हैं तो इसलिए वहां ज्यादा असर हमारा है.

सुनिए गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बयान.

ये भी पढ़ें-SYL मामले पर मंगलवार को बैठक करेंगे हरियाणा और पंजाब के सीएम

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा था कि बीजेपी-आरएसएस भारत में फेसबुक और वाट्सएप का नियंत्रण करती हैं. इस माध्यम से ये झूठी खबरें व नफरत फैलाकर वोटरों को फुसलाते हैं. आखिरकार, अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक का सच सामने लाया है.

कोरोना वैक्सीन ट्रायल पर दी प्रतिक्रिया

इसके अलावा विज ने कोरोना वैक्सीन ट्रायल पर भी प्रतिक्रिया दी है. विज ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए रोहतक पीजीआई को भी चुना गया था. पीजीआई में ट्रायल का प्रथम चरण सफल रहा है. किसी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखे हैं. अब जल्द ही ट्रायल का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा और हमें पूरी उम्मीद है कि कोरोना वैक्सीन बनाने में कामयाबी जरूर मिलेगी.

बता दें कि, रोहतक के पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस में को-वैक्सीन ट्रायल के पहले फेज के वैक्सीनेशन का काम संपन्न हो गया है. अब इस ट्रायल के परिणाम जानने के लिए सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. अभी तक जितने भी वॉलंटियर्स को को-वैक्सीन का डोज दिया गया है. उनमें किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं दिखा है. गौरतलब है कि पूरे देश में 13 संस्थाओं को को-वैक्सीन के ट्रायल के लिए चुना गया है. जिसमें रोहतक की पीजीआईएमएस भी शामिल है.

ये भी पढ़ें-रोहतक में को-वैक्सीन के प्रथम फेज के वैक्सीनेशन का काम खत्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details