अंबाला: एसवाईएल मामले को लेकर हरियाणा और पंजाब के नेताओं द्वारा लगातार बयान दिए जा रहे हैं. बता दें कि, बीते रोज ही हरियाणा की तरफ से केंद्र सरकार को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की याद दिलाई गई थी. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से केंद्र को आदेश दिए गए थे कि हरियाणा और पंजाब बीच एसवाईएल विवाद को लेकर बैठक करवाकर इस मामले का हल निकालें.
एसवाईएल को लेकर विज का बयान
हरियाणा के पत्र के बाद अब मंगलवार को एसवाईएल मामले पर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक होगी. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. वहीं इस बैठक से पहले हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एसवाईएल को लेकर बयान दिया है.
विज ने कहा कि हरियाणा तो पूरी तरह से तैयार है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में है, अब तो बस ये बात है कि ये नहर बनानी कैसे है. हम यही आशा करते हैं कि पंजाब इसमें सहयोग करेगा और जल्द एसवाईएल का निर्माण होगा.
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
वहीं राहुल गांधी द्वारा बीजेपी और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर भारत में फेसबुक और वाट्सएप पर नियंत्रण करने के आरोप पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने गेटअप में जरूर बदलाव किया है जिससे वो अब मैच्योर दिखते हैं, लेकिन वो बचकानी बातें करने से बाज नहीं आते. सोशल मीडिया पर उन्हीं का कब्जा होता है जिनके फॉलोअर्स ज्यादा होते हैं. पीएम मोदी और बीजेपी के देश विदेश में लाखों करोड़ो फॉलोअर्स हैं तो इसलिए वहां ज्यादा असर हमारा है.