हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ममता बनर्जी को शायद इकोनॉमिक्स की जानकारी नहीं- अनिल विज - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा आर्थिक पैकेज को बिग जीरो बताने पर गृह मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है. विज ने कहा है कि शायद ममता बनर्जी को इकोनॉमिक्स की जानकारी नहीं है.

Anil vij reaction on Mamta Banerjee
अनिल विज, गृह मंत्री, हरियाणा

By

Published : May 15, 2020, 3:55 PM IST

अंबाला: गृहमंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को शायद इकोनॉमिक्स की जानकारी नहीं है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आर्थिक पैकेज को बिग जीरो बताया था.

हरियाणा गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि ममता को उसमें अपना प्रतिबिम्ब नजर आ रहा है और शायद उनको इकोनॉमिक्स की जानकारी नहीं है. विपक्षी पार्टियां जीडीपी का 5 या 6 फीसदी राहत मांग रही थी लेकिन मोदी जी ने 10 फीसदी यानि 20 लाख करोड़ रुपये दिए हैं.

वीडियो पर क्लिक कर जानें क्या कहा गृहमंत्री ने.

क्या कहा था सीएम ममता ने

लॉकडाउन की वजह से जनजीवन ठप है. अर्थव्यवस्था को संजीवनी देने के लिए सरकार ने हर वर्ग के लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के विशेष आर्थिक पैकेज को बिग जीरो बताया था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज में राज्यों के लिए कुछ नहीं है. इसी पर गृहमंत्री अनिल विज ने तंज कसा है.

पीएम ने की है 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की. आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस आर्थिक पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉ पर जोर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- विशेष आर्थिक पैकेज हरियाणा के 'अन्नदाता' के लिए कितना है फायदेमंद ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details