हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने हमेशा भारत माता का अपमान किया है फिर चाहे वो सदन के अंदर हो या बाहर: विज - हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भारत माता का अपमान किया है फिर चाहे वो सदन के अंदर हो या बाहर.

Anil vij reaction on Congress
अनिल विज, गृह मंत्री

By

Published : Mar 1, 2020, 4:50 PM IST

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भारत माता का अपमान किया है फिर चाहे वो सदन के अंदर हो या बाहर. विज यहीं नहीं रुके और उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश आजाद होते ही भारत माता के टुकड़े करवा दिए थे और हमें खंडित देश की आजादी मिली थी.

वहीं विज ने कहा कि दिल्ली सरकार ने आखिरकार कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है. इस बात पर भी विज ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर तंज कसा और कहा कि "देर आए दुरुस्त आए" विज ने आरोप लगाए कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले केजरीवाल लंबे समय से खुद कन्हैया की फाइल दबाकर बैठे थे और अब जब देश का प्रेशर बना है तो उन्होंने इसकी इजाजत दे दी.

अनिल विज ने साधा कांग्रेस पर निशाना

सूबे की गठबंधन सरकार से आजाद विधायक बलराज कुंडू ने समर्थन वापस ले लिया है. जिसके बाद अब प्रदेश में सियासी माहौल फिर गरमा गया है. वहीं इस मामले को लेकर आज प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने भी प्रतिक्रिया दी. अपने बयान में विज ने बलराज कुंडू को समझाने की बात कही. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि गठबंधन सरकार अब कुंडू को मनाने का प्रयास जरूर करेगी.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बेरोजगारी के मुद्दे उठाने पर अनिल निज ने कहा कि कांग्रेस तो हेट कैंपेन के लिए घर से निकली हुई है और उसी को लेकर प्रियंका गांधी चल रही हैं.

ये भी पढ़ें-गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details