अंबाला: एक तरफ CAB मामले पर कांग्रेस का विरोध बदस्तूर जारी है. तो दूसरी तरफ बीजेपी के नेता कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाने से पिछे नहीं हटते. इसी कड़ी में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है और कांग्रेस हिंदू विरोधी करार दे दिया है. विज ने आरोप लगाए हैं कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए हिंदुओं का विरोध कर रही है.
कांग्रेस पर विज का तंज
दिल्ली में कांग्रेस देश बचाओ रैली कर रही है. ऐसे में सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सकल के 364 दिन देश जलाओ अभियान चलाने वाली कांग्रेस आज अगर देश बचाओ चला रही है तो अच्छा है.