अंबाला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रात 9:00 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद कर दीये जलाने की अपील की थी. जिसका अंबाला में भरपूर सहयोग देखने को मिला. अंबाला के लोगों से साथ-साथ, अंबाला छावनी में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने निवास स्थान पर परिवार सहित दीप प्रज्वलित किया.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे 9 मिनट तक देश के लोगों से घर की लाइट बंद कर दीप जलाने का जो आग्रह किया था. उसका आज पूरा सहयोग जनता ने किया.
ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री की अपील पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जलाए दीप
अंबाला में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अपने परिवार सहित छत पर आए और मोमबत्ती व दीए जलाकर अपना समर्थन दिया. इस दौरान अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अनेकता में एकता भारत की विशेषता है. कोरोना वायरस को हराने की जंग में प्रधानमंत्री ने जो अपील की थी उसमें पूरे राष्ट्र ने सहयोग किया है.
प्रधानमंत्री की अपील पर कांग्रेस द्वारा विरोध करने पर जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि ये कांग्रेस की समझ से परे की बातें हैं. इस तरह के कार्यक्रम का महत्व कांग्रेस नहीं समझ सकती. इससे देश की ताकत और शक्ति बढ़ती है जो इस लड़ाई में लगे हुए हैं उनको भी बल मिलता है.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में लोगों ने दीए जलाने के साथ फोड़े पटाखे, निकले घरों से बाहर