अंबाला: शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सभी नगर निगमों के महापौरों और आयुक्तों की बैठक चंडीगढ़ में हुई. जिसमें नगर निगमों के तहत कराए जाने वाले विकास कार्यों, निगमों की आर्थिक स्थिति निगमों की आय बढ़ाने और स्वच्छता अभियान को लेकर चर्चा हुई.
शहरी स्थानीय निकाय की बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए अनिल विज, बताई वजह जनता दरबार कर रहे थे विज
बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज को भी पहुंचना था लेकिन अनिल विज अपने निवास स्थान पर जनता दरबार लगाए बैठे थे. जिस बाबत वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा बुलाई गई बैठक का हिस्सा नहीं बन पाए.
क्या बोले विज
इस दौरान अनिल विज ने कहा मेरे पास लोग आस लेकर आते हैं. उनकी फरियाद को सुनना और उसका समाधान करना मेरा काम है, लोग यहां आएं और मैं उनकी बात न सुनूं यह ठीक नहीं.
खैर राजनीति के गब्बर कहे जाने वाले अनिल विज ने इस बैठक में शामिल ना होने के कारण तो बता दिए, लेकिन इसके माइने उनके और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच बढ़ते मतभेदों को बताया जा रहा है. जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- न पिता की मौत ने रोका, न चोट से हौसले टूटे, ये है पहलवान विनेश फोगाट के संघर्ष की कहानी