अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार किया है. अनिल विज ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी को 'रेप इन इंडिया नहीं,' 'रेप इन कांग्रेस' कहना चाहिए. अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस की ही बात कर रहे हैं. उनका अनुभव कांग्रेस होगा इस तरह का. तभी वो ऐसी बात कर रहे हैं.
लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी का बयान
बता दें कि सोमवार को लोकसभा में देश में बढ़ रही रेप की घटनाओं पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सख्त टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस भारत की पहचान 'मेक इन इंडिया' से बताई थी वो भारत अब 'रेप इन इंडिया' की ओर बढ़ता जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी हर मुद्दे पर बोलते हैं, लेकिन वे महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे पर चुप हैं. भारत 'मेक इन इंडिया' से 'रेप इन इंडिया' बनता जा रहा है.