हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अधीर रंजन पर भड़के अनिल विज, कहा- 'रेप इन इंडिया' नहीं, 'रेप इन कांग्रेस' कहना चाहिए - रेप इन कांग्रेस

गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार किया है. साथ ही अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस नेता और पाकिस्तान के नेताओं की भाषा समान है.

anil vij comments on adheer ranjan
anil vij comments on adheer ranjan

By

Published : Dec 11, 2019, 9:50 PM IST

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार किया है. अनिल विज ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी को 'रेप इन इंडिया नहीं,' 'रेप इन कांग्रेस' कहना चाहिए. अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस की ही बात कर रहे हैं. उनका अनुभव कांग्रेस होगा इस तरह का. तभी वो ऐसी बात कर रहे हैं.

लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी का बयान

बता दें कि सोमवार को लोकसभा में देश में बढ़ रही रेप की घटनाओं पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सख्त टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस भारत की पहचान 'मेक इन इंडिया' से बताई थी वो भारत अब 'रेप इन इंडिया' की ओर बढ़ता जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी हर मुद्दे पर बोलते हैं, लेकिन वे महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे पर चुप हैं. भारत 'मेक इन इंडिया' से 'रेप इन इंडिया' बनता जा रहा है.

अधीर रंजन पर भड़के अनिल विज, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:- हम अन्य देशों में प्रताड़ित लोगों को शरण दे रहे हैं तो इमरान खान को इसमें क्या दिक्क्त है? अनिल विज

अनिल विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना

अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर भी जमकर निशाना साधा. इमरान खान हमेशा कांग्रेस की भाषा पर बयान देते हैं. साथ ही अनिल विज ने कहा कि इमरान खान, राहुल गाधी, अधीर रंजन चौधरी और विपक्ष के बयान लिखने वाला एक ही है.

ये भी पढ़ें:- विज और हुड्डा में चल रहा है वाक युद्ध, जमकर हो रहा है एक दूसरे पर वार-पलटवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details