अंबाला: नागरिकता संशोधन कानून पर देश में फैला बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पक्ष और विपक्ष की बयानबाजी अभी भी जारी है. उसी को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रिय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बयान में कहा है कि सीएए भेदभावपूर्ण है जिसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भड़क गए.
सीएए पर अनिल विज ने सोनिया गांधी को घेरा
अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस बांटने का काम कर रही है. सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ मुकादमा दर्ज किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये देश में नफरत फैला रहे हैं. कत्लेआम करवा रहे हैं और गुमराह कर रहे हैं.
अनिल विज ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश को बांटने का काम नहीं करता. उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से प्रताड़ित होके आए हैं उनको नागरिकता देने का काम करता है.
उन्होंने कहा कि ये कानून को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और बार-बार लोगों को भड़का रहे हैं. उन्होंने कहा कि जितनी संपत्ति का का नुकासान हुआ है. जितनी मौते हुई हैं उन सब के लिए ये जिम्मेदार हैं और इनसे सारा पैसा रिकवर किया जाना चाहिए.