अंबाला: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि अगर राहुल गांधी के पास कोई सुझाव है तो दें, हम उसे मानेंगे. दरअसल, राहुल गांधी द्वारा मजदूरों के लगातार पलायन को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया है जिसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि ये समय छिलके उतारने का नहीं है. बल्कि ये राष्ट्रीय आपदा है इसमें सभी को मिलकर चलना चाहिए. राहुल गांधी के पास यदि कोई सुझाव है तो दें, हम उसे मानेंगे. ये समय एक-दूसरे की टांग खींचने का नहीं है.
वहीं, अनिल विज ने लोगों से पलायन न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग पलायन न करें, हम उनकी सारी सुविधाओं का बंदोबस्त करेंगे. इसी के साथ उन्होंने उन मिल मालिकों को भी आड़े हाथों लिया, जो मजदूरों को वापस भेज रहे हैं. अनिल विज ने कहा क्या ये लोग मजदूरों को सिर्फ 21 दिन खाना नहीं खिला सकते. यदि इनके पास नहीं था, ये भूखे नंगे हैं, तो हमसे कहते हम इनकी व्यव्स्था करते.