अंबाला:किसानों के रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर अंबाला रेल मंडल द्वारा दोपहर 12:00 से 4:00 बजे के अंतर्गत चलने वाली ट्रेनों को बड़े रेलवे स्टेशन पर रोका गया है. जिसके तहत अंबाला रेलवे स्टेशन पर अमृतसर जय नगर एक्सप्रेस ट्रेन को भी ठहराया गया है.
यात्रियों ने कहा कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच जो तनाव की स्थिति है उससे आम नागरिक को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हमारी सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द किसानों के मुद्दे को सुलझाया जाए ताकि आम नागरिक को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.