हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अमृतसर जय नगर एक्सप्रेस को अंबाला रेलवे स्टेशन पर रोका गया, यात्री हुए बेहाल - अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस रोकी अंबाला

संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोकने के आह्वान पर किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं. वहीं आंदोलन को देखते हुए अंबाला रेल मंडल द्वारा ट्रेनों को बड़े रेलवे स्टेशन पर रोका गया है.

Amritsar Jaynagar express stopped ambala
Amritsar Jaynagar express stopped ambala

By

Published : Feb 18, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 1:44 PM IST

अंबाला:किसानों के रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर अंबाला रेल मंडल द्वारा दोपहर 12:00 से 4:00 बजे के अंतर्गत चलने वाली ट्रेनों को बड़े रेलवे स्टेशन पर रोका गया है. जिसके तहत अंबाला रेलवे स्टेशन पर अमृतसर जय नगर एक्सप्रेस ट्रेन को भी ठहराया गया है.

यात्रियों ने कहा कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच जो तनाव की स्थिति है उससे आम नागरिक को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हमारी सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द किसानों के मुद्दे को सुलझाया जाए ताकि आम नागरिक को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

अमृतसर जय नगर एक्सप्रेस को अंबाला रेलवे स्टेशन पर रोका गया, यात्री हुए बेहाल

ये भी पढ़ें-अंबाला के शाहपुर फाटक के पास पटरियों पर दरी बिछाकर बैठे किसान

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लगभग तीन महीने हो चुके हैं. आज प्रदर्शनकारी किसान रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान देशभर में करीब चार घंटे के लिए ट्रेनों को रोका जा रहा है. हरियाणा के कई जिलों में किसानों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 1, 2021, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details