अंबाला:शुक्रवार की सुबह जब लोगों की आंखें खुली उससे पहले ही चंद गोलियों की गूंज ने दिशा रेप कांड के आरोपियों का काम तमाम कर दिया. हैदराबाद कांड के बाद मची उथल पुथल को इन चंद गोलियों ने शांत कर दिया. मातम और विरोध जश्न में तब्दील हो गया,.
हैदराबाद पुलिस को सम्मानित करने की मांग
बात अगर हरियाणा की करें तो दिशा के साथ हुई हैवानियत पर जहां लोग थू-थू कर रहे थे और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे थे. आज वही लोग उनके कसीदे गढ़ते नजर आए. यहां अंबाला वासियों ने इस एनकाउंटर को सही कदम करार देते हुए पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करने की मांग की है.
'ऐसे दरिंदों को तड़पा-तड़पा कर मारा जाना चाहिए'
महिला आयोग की मेंबर नम्रता गौड़ ने इस पूरे मामले पर कहा कि हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ इन दरिंदों द्वारा की गई हैवानियत बेहद शर्मनाक थी और इन दरिंदों का जो एनकाउंटर हुआ वो ठीक ही था. नम्रता ने कहा कि इन दरिंदों को भी उसी तरह तड़पा-तड़पा कर मारा जाना चाहिए था जैसे उन्होंने उस महिला डॉक्टर को मारा.