हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला: महिलाओं ने निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने पर जताई खुशी - अंबाला हिंदी समाचार

निर्भया के दोषियों को शुक्रवार को सुबह 5:30 बजे फांसी दी गयी. इस पर पूरा देश खुशी मना रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला में महिलाओं की प्रतिक्रिया जानी. सुनिए क्या कहा अंबाला की महिलाओं ने...

ambala reaction on nirbhaya case convicts hanging
अंबाला की महिलाओं ने निर्भया के दोषियों को फांसी पर जताई खुशी

By

Published : Mar 20, 2020, 1:33 PM IST

अंबाला: निर्भया के दोषियों को शुक्रवार को दी गयी फांसी पर अंबाला की महिलाओं ने खुशी जताई और कहा कि इन इंसानियत के दुश्मनों को काफी पहले ही सजा दे देनी चाहिए थी. साथ ही उन्होंने कहा कि ये सिर्फ निर्भया की मां और उसके समूचे परिवार की नहीं बल्कि पूरे देशवासियों के लिए संतुष्टि भरा एहसास है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज भी देश के अंदर इंसानियत के दुश्मन जिंदा हैं जो आए दिन इस तरह की घिनौनी हरकत को अंजाम देते हैं. उन्होंने निर्भया के दोषियों को 7 साल बाद सजा होने पर कहा कि ये सरकार की बहुत बड़ी लापरवाही है, जिसका भुगतान हम महिलाओं को करना पड़ता है.

महिलाओं ने निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने पर जताई खुशी

अंबाला की महिलाओं ने कहा कि आज भी देश के अंदर विभिन्न हिस्सों से छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले सामने आते हैं. इस बात की जवाबदेही भी सरकार की बनती है. महिलाओं ने कहा कि सरकार को ऐसे केसों के निपटारा जल्द से जल्द करना चाहिए. ताकि समाज में संदेश जाए.

आपको बता दें कि साल 2012 के निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड मामले में सात साल, तीन महीने से ज्यादा समय के बाद 20 मार्च को इंसाफ हो गया. तमाम कानून दांव-पेंच के बाद निर्भया के दोषियों को आज तड़के 5.30 बजे फांसी पर लटका दिया गया.

ये भी पढ़ें- पानीपत में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस, इंग्लैंड से लौटा था युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details