हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ट्रेन में चेकिंग के दौरान अंबाला रेलवे पुलिस ने बरामद की 3 किलो हेरोइन, 3 करोड़ आंकी जा रही कीमत - Ambala Cantt Station

अंबाला में रेलवे सीआईए (Ambala Railway CIA) को बड़ी कामयाबी मिली है. रेलवे पुलिस ने जामनगर कटरा एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग की तो पुलिस को एक बैग मिला जिसमें 3 किलो हीरोइन थी. जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ की बताई जा रही है.

Panipat Railway Station
अंबाला रेलवे सीआईए ने 3 किलो हीरोइन की बरामद

By

Published : Jul 15, 2022, 4:32 PM IST

अंबाला:जिले में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. नशे के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने के लिए हरियाणा पुलिस भी नशा तस्करों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाती नजर आ रही है. हाल ही में अंबाला कैंट स्टेशन पर रेलवे सीआईए ने 3 किलो हीरोइन बरामद की है. दरअसल पुलिस को जामनगर कटरा एक्सप्रेस ट्रेन में पानीपत स्टेशन में चेकिंग के दौरान एक बैग मिला. इस बैग में 3 किलो हीरोइन थी. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ आंकी जा रही है.

ज्ञात हो कि हरियाणा नशे का कारोबार फल फूल रहा है. हरियाणा पुलिस लगातार नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों पर अंकुश लगाने में लगी हुई है. इसी क्रम में अंबाला रेलवे सीआईए को बड़ी कामयाबी मिली है. रेलवे पुलिस ने जामनगर कटरा एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग की तो पुलिस को एक बैग मिला जिसमें 3 किलो हीरोइन थी. जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ की बताई जा रही है.

जामनगर कटरा एक्सप्रेस ट्रेन

बताया जा रहा है कि रेलवे सीआईए ने ट्रेन में पानीपत रेलवे स्टेशन (Panipat Railway Station) से चेकिंग शुरू की थी तो अंबाला कैंट स्टेशन (Ambala Cantt Station) के नजदीक पुलिस को चेकिंग के दौरान ये बैग बरामद हुआ. बैग किसका है, इसका अभी तक पुलिस पता नहीं लगा सकी है. रेलवे सीआईए का कहना है कि ट्रेन में जो लावारिस बैग मिला है उसमें एक राजस्थान का लिफाफा भी मिला है, जिससे उन्हें अपराधी तक पहुंचने की पूरी उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details