हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो 2 युवकों को किया गिरफ्तार, 22 मोटरसाइकिल बरामद

अंबाला पुलिस के एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल (Ambala Police Anti Vehicle Theft Cell) ने हरियाणा पंजाब में बाईक चोरी करने वाले दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों युवकों से लगभग 22 महंगी मोटरसाइकिल बरामद की है. मामले की पुष्टि एसपी अंबाला ने की (SP Ambala on bike theft case) है.

Ambala Police Anti Vehicle Theft Cell
अंबाला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो 2 युवकों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 17, 2022, 11:16 AM IST

Updated : May 17, 2022, 12:20 PM IST

अंबाला:अंबाला पुलिस के एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल (Ambala Police Anti Vehicle Theft Cell) ने हरियाणा पंजाब में बाईक चोरी करने वाले दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही युवक अंबाला के रहने वाले हैं. पकड़ा गया युवक आर्किटेक्ट का छात्र है जबकि दूसरा फैक्ट्री में काम करता था. पुलिस ने दोनों युवकों से लगभग 22 महंगी मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने दोनों अरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबाला पुलिस के एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल ने महंगी बाइक्स चोरी करने वाले एक इंटर स्टेट गिरोह का पर्दाफाश किया (Ambala Police arrested two bike theft youths) है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से केटीएम, बुलेट, पल्सर जैसी महंगी मोटरसाइकिल बरामद की है. बताया जा रहा है इन युवकों के साथ और भी कई लोग शामिल है जो मिलकर हरियाणा पंजाब में बाइक्स चोरी करने का काम करते थे.

मामले की पुष्टि एसपी अंबाला ने की (SP Ambala on bike theft case) है. एसपी ने कहा कि दोनों चोर मास्टर चाबी की मदद से बाइक्स चोरी करते थे और इनके तार कई राज्यों तक फैले हो सकते हैं. इसलिए इन्हें 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने अभी 28 चोरियां मान ली है जिनमें से 22 मोटरसाइकिल रिकवर भी हो गई है. पुलिस को उम्मीद है कि इनके पकड़ में आने से वाहन चोरी की वारदातों पर काफी हद तक रोक लग सकेगी.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: चोरी के आरोप में किसान की बेरहमी से पिटाई, आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो

Last Updated : May 17, 2022, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details