हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बैंक मैनेजर बनकर ज्वेलर्स से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, अंबाला पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार - fake bank manager cheated jewelers

अंबाला में नकली बैंक मैनेजर बनकर ज्वेलर्स को ठगने (fake bank manager gang) वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह के दोनों सदस्य तीन दिन की पुलिस रिमांड पर हैं.

ambala police arrest two member
नकली बैंक मैनेजर गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Mar 26, 2022, 3:21 PM IST

अंबाला: नकली बैंक मैनेजर बनकर ज्वेलर्स को ठगने वाले गिरोह (fake bank manager gang) के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में अंबाला सीआईए 2 ने सफलता हासिल की है. सीआईए के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी 3 दिन की रिमांड पर हैं. बता दें कि यह गिरोह नकली बैंक मैनेजर बन कर ज्वेलर्स से शातिराना तरीके से ठगी की वारदातों का अंजाम देने का काम करता था. इस गिरोह ने अबांला सिटी और कैंट में अब तक 6 ज्वेलर्स को अपना शिकार (fake bank manager cheated jewelers) बनाया है.

गिरोह ने शहर के इन ज्वेलर्स को बनाया शिकार-गिरोह के सदस्य इतने शातिर तरीके से ठगी करते थे कि किसी को भी शक नहीं होता था. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. साथ ही ठगी किए गए जेवरात को बरामद करने की भी कोशिश कर रही है. पकड़े गए आरोपियों ने सिटी के मानव चौक निवासी ज्वेलर्स अंकुल गोयल से सोने की 2 चेन, कैंट कसेरा बाजार निवासी विजय ज्वेलर्स के मालिक अजय कुमार से 2 अंगूठियां, निकलसन रोड पर फतेहचंद बंसीलाल ज्वेलर्स के धीरज शर्मा से 2 अंगूठियां , सिटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के राहुल अग्रवाल से 2 अंगूठियां, जेल लैंड सेक्टर-1 निवासी मनीत गुप्ता से 2 चेन और सिटी के सर्राफा बाजार के विशाल वर्मा ज्वेलर्स से सोने की अंगूठी व 1 चेन ठगी है.

गैंग को पकड़ने गठित की गई थी स्पेशल टीम-अंबाला एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह के अंदर लगभग आधा दर्जन ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमे ठगों ने अपने आप को बैंक मैनेजर बताकर ज्वेलर्स से ठगी की है. जिसको लेकर उन्होंने सीआईए-2 की एक स्पेशल टीम गठित की थी. जिसके हाथ बड़ी सफलता लगी है. टीम ने गिरोह के मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं. मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस पुछताछ में यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने ट्रांसफर चोरी करने वाले गैंग के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, सैकड़ों वारदातों को दे चुके थे अंजाम

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details