अंबाला: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सभी मंदिरों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मंदिरों में रात से ही तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया था. सभी मंदिर संचालकों ने मंदिरों को अच्छे से साजाया. लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी पुख्ता इन्तजाम कर लिए हैं. कैंट थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह का कहना है कि आज शाम से ही मंदिरों के रास्ते में और मंदिर के आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे.
ये भी पढ़ें- चिदंबरम के बचाव में उतरी सैलजा, कहा- नहीं है कोई अपराधी, जिन्हें इस तरह से पकड़ा जाए
अंबाला के ऐतिहासिक मंदिर सनातन धर्म और रेसकोर्स मंदिरों में कल रात से ही बिजली की लड़ियां लगाकर सजा दिया था. आज सुबह से ही मंदिर कमेटी कई तरह की तैयारियों में जुटे हुए हैं. मंदिर कमेटी की एक महिला ने बताया कि आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है और उन्होंने व्रत भी रखा है साथ ही उन्होंने कल से ही इस महोत्स्व की तैयारियां शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा कि वे लोगों से भी अपील करती है कि मंदिर में आएं और देखें.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर, देखें वीडियो वहीं मंदिर के पुजारी बताया कि ये महोत्स्व इस लिए मनाया जाता है जब कंस के अत्याचारों से पृथ्वी पर चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई थी तब भगवान ने श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लेकर पृथ्वी को अत्याचारों से मुक्त किया. उन्होंने बताया कि रोहिणी नछत्र में अष्टमी पर ये मनाया जाता है. इस दिन लोग व्रत भी रखते हैं. दो दिन जन्माष्टमी मनाए जाने पर उन्होंने बताया कि एक दिन श्रीकृष्ण का जन्म मनाया जाता है जैसे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कहते है और दूसरे दिन जन्म महोत्स्व मनाया जाता है.
वहीं संभावित आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी पूरी कमर कस ली है. पुलिस ने जगह-जगह अपने राइडर और सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात कर दिया है जिससे लोगों को कोई परेशानी न हो. थाना अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने सभी तरह से तैयारियां कर ली है और शाम से ही सभी मंदिरों के आसपास सुरक्षाकर्मी मोटरसाइकिल राइडर और जिप्सी तैनात कर दी है वे खुद भी समय-समय पर मंदिरो में जाएंगे.