अंबाला: शहर में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रशासन ने अंबाला नगम निगम को 31 अगस्त तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं. बताया जा रहा है कि नगर निगम अंबाला में लगभग 15 से 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से पब्लिक डीलिंग बंद करने के आदेश नगर निगम के मुख्य गेट पर चिपका दिए गए हैं. लेकिन अंबाला नगर निगम द्वारा अपने ही आदेशों की अवहेलना की जा रही है.
निगम द्वारा गेट पर तो पब्लिक डीलिंग बंद करने के आदेश चिपका दिए गए हैं. लेकिन निगम के अंदर पब्लिक को डील सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए की जा रही है. बताया जा रहा है कि निगम परिसर में रेहड़ी फड़ी लगाने वाले लोगों को बुलाकर उनके दस्तावेज जमा करवाए जा रहे हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.