हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सांसद रतन लाल कटारिया ने अंबाला सीट पर पेश की दावेदारी, कहा- चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार

जिले में एक बार फिर सांसद रतन लाल कटारिया ने अंबाला लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है और कहा कि वो चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

रतन लाल कटारिया, सांसद (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 19, 2019, 2:06 PM IST

अंबाला: हरियाणा में छठे चरण में लोक सभा चुनाव होंगे, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस रही है. वहीं विभिन्न पार्टियों के नेता भी टिकट की दावेदारी पेश करने में लगे हैं. इसी कड़ी में अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया ने एक बार फिर इस सीट पर दावेदारी पेश की है और कहा कि चुनाव के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं.

अंबाला सीट पर पेश की दावेदारी
उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में उन्होंने जितने काम किए हैं उनके आधार पर उन्हें लगता है कि बीजेपी पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड उनके नाम पर टिकट देने का विचार करेगा. हालांकि कटारिया ने कहा कि टिकट पार्टी की अमानत होती है और जब तक पार्लियामेंट्री बोर्ड का निर्णय न आ जाए तब तक यह नहीं कहा जा सकता कि वह खुद उम्मीदवार हैं.

चुनाव लड़ने के लिए 110 प्रतिशत तैयार- कटारिया

'बीजेपी छोड़ पछता रहे भड़ाना'
वहीं अवतार सिंह भड़ाना के बयान पर सांसद रतन लाल कटारिया ने पलटवार करते हुए कहा कि भड़ाना कल तक बीजेपी पार्टी में ही थे और अब ऐसे लगता है कि भड़ाना बीजेपी छोड़ कर पछता रहे हैं. क्योंकि देश की जनता का मन बीजेपी पार्टी को वोट देने का बन गया है.

अवतार सिंह पर कटारिया ने कसा तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details