अंबाला : रक्षाबंधन की रात हुए हरियाणा के अंबाला में लवली हत्याकांड (Ambala Lovely murder case) को लेकर परिजनों ने देर रात अंबाला हिसार हाइवे पर तीन घंटे तक जाम (Jam on Ambala Hisar Highway) लगाए रखा. परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों से पैसे लेकर छोड़ने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान रोड लंबे समय तक जाम रहने से यातायात बाधित रहा. पुलिस ने परिजनों को काफी समझाया लेकिन परिजन नहीं माने.
पुलिस ने परिजनों को यह आश्वासन दिया कि वह आरोपियों को जल्द हिरासत में ले लेंगे, इसके बाद परिजनों ने जाम को खोल दिया. बता दें कि अंबाला के डडीयाना गांव (Dadiana Village of Ambala) में रक्षाबंधन की रात 17 वर्षीय युवक लवली की चाकू से हमला कर आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया था. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुएतीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया,लेकिन हत्याकांड में शामिल बाकी आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप परिजनों ने पुलिस पर लगाया.