हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला सब्जी मार्केट में उड़ाई जा रही प्रशासन के आदेशों की धज्जियां - ambala vegetable market in health checkup

अंबाला में लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. अंबाला की सब्जी मंड़ी में लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली.

ambala Health department did  health checkup in vegetable market
अंबाला में उड़ाई जा रही प्रशासन के आदेशों की धज्जियां.

By

Published : Apr 19, 2020, 4:11 PM IST

अंबाला: देश और प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन किया हुआ कोरोना को हराया जा सके. वहीं प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि सभी लॉकडाउन का पालन करें. और सोशल दूरी से बचे. लेकिन लोग सरकार और प्रशासन की बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे. प्रशासन के लाख कहने के बाद बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं.

देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 10 हजार पार कर चुका है. ऐसे में सरकार सख्त दिखाई दे रही है. वहीं लोग कोरोना वायरस के प्रकोप को देखने के बाद जागरूक नही हो रहे हैं. अंबाला की एक सब्जी मंडी स्वास्थ्य विभाग की टीम मंडी आने वाले लोगों और मंडी के दुकानदारों का स्वास्थ्य जांच करने पहुंची थी.

लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. सब्जी मंडी में लोग झुण्ड बनाकर खड़े नजर आए. तस्वीरें देख ऐसा लग रहा था मानो कोरोना संक्रमण देश से खत्म हो गया है. वहीं इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करने के निर्देश दिए.

सब्जी मंडी में डॉक्टरों की टीम के पहुंचने के बाद पुलिस ने लोगों को लाइन में लगाया. लेकिन मंडी के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस का ध्यान नहीं गया. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर मौजूद SHO से बात की तो उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मंडी की जगह को एक्स्टेंड किया जा रहा है. वहीं SHO ने कहा कि उन्हें जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः-कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन से निकला छोटे उद्योगों का दम, सरकार से मदद की गुहार

वहीं मंडी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगभग 600-700 लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ काउंसलिंग भी की. वहीं लगभग 6 लोगों में खांसी जुखाम के लक्षण मिलने के बाद उनके सैंपल लेकर अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल भेज दिया गया. वहीं डॉक्टरों ने बताया कि इस जानलेवा वायरस की चैन को तोड़ने के लिए वो हर स्तर पर जाकर जाँच कर रहे हैं. और जल्द ही लोगों के सहयोग से हम कोरोना को हराने में कामयाब होंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details