हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला: वायुसेना में आज शामिल होंगे पांच राफेल लड़ाकू विमान - अंबाला एयरबेस राफेल विमान होंगे शामिल

भारतीय वायुसेना में आज पांच लड़ाकू विमान राफेल आधिकारिक रूप से शामिल होंगे. इस दौरान फ्रांस की रक्षा मंत्री समेत राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे.

Ambala: Five Rafale fighter jets will join the Air Force today
अंबाला:वायुसेना में आज शामिल होंगे पांच राफेल लड़ाकू विमान

By

Published : Sep 10, 2020, 10:26 AM IST

अंबाला : फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप अंबाला में मौजूद है. 5 राफेल विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर बीती 29 जुलाई को भारत पहुंच गए थे. आज भारतीय वायुसेना में विधिवत तरीके से इन पांच राफेल लड़ाकू विमानों को शामिल किया जाएगा. इस कार्यक्रम को देखते हुए अंबाला एयरबेस के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

समारोह में भाग लेने के लिए देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले बतौर मुख्यातिथि अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे हैं. समारोह में फ्रांस के राफेल के साथ-साथ भारत के लड़ाकू विमान भी अपनी ताकत दिखाएंगे. कार्यक्रम में सुखोई-30 और जैगुआर भी आसमान में करतब दिखाएंगे.

अंबाला: वायुसेना में आज शामिल होंगे पांच राफेल लड़ाकू विमान

केंद्रीय राज्यमंत्री और अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया समेत प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़े:अब चीन ने की पैंगोंग लेक के उत्तरी क्षेत्र में नई तैनाती

ABOUT THE AUTHOR

...view details