अंबाला : फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप अंबाला में मौजूद है. 5 राफेल विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर बीती 29 जुलाई को भारत पहुंच गए थे. आज भारतीय वायुसेना में विधिवत तरीके से इन पांच राफेल लड़ाकू विमानों को शामिल किया जाएगा. इस कार्यक्रम को देखते हुए अंबाला एयरबेस के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
समारोह में भाग लेने के लिए देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले बतौर मुख्यातिथि अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे हैं. समारोह में फ्रांस के राफेल के साथ-साथ भारत के लड़ाकू विमान भी अपनी ताकत दिखाएंगे. कार्यक्रम में सुखोई-30 और जैगुआर भी आसमान में करतब दिखाएंगे.