हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला फायर विभाग को जल्द मिलेगी नई बिल्डिंग, सीएम ने 13 करोड़ की ग्रांट दी - Ambala Fire Department news

अंबाला में फायर विभाग को अब नई बिल्डिंग मिलने वाली है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्पेशल ग्रांट के तहत करीब 13 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. बिल्डिंग को बनाने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.

Ambala Fire Department old building has got approval to build
फायर विभाग की जर्जर बिल्डिंग के बनने का रास्ता साफ

By

Published : Aug 18, 2020, 12:51 PM IST

अंबाला: अंबाला-यमुनानगर नेशनल हाइवे पर स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय करीब डेढ़ दशक से जर्जर हालत में है. इसको लेकर लंबे समय से फाइलों पर काम चल रहा था. लेकिन अब नए कार्यालय के बनने का रास्ता साफ हो गया है. बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की बिल्डिंग के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्पेशल ग्रांट के तहत करीब 13 करोड़ की मंजूरी दी है.

नगर परिषद अंबाला छावनी के एमई हरीश कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड की चार मंजिला नई बिल्डिंग बनाने के लिए 13 करोड़ की स्पेशल ग्रांट प्राप्त हुई है. इसका टेंडर लगा दिया गया है. जल्द ही टेंडर खोल कर ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया की इसकी बिल्डिंग चार मंजिला आधुनिक बनाई जाएगी. जिसमे रहने की सुविधा भी होगी.

फायर विभाग की जर्जर बिल्डिंग के बनने का रास्ता साफ

जर्जर हालत में खड़ी बिल्डिंग को लेकर फायर विभाग के अधिकारी बीते दिनों हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मिले थे. बताया जा रहा है कि उनके ही प्रयासों से इस बिल्डिंग के लिए स्पेशल ग्रांट की मंजूरी मिली है. फायर अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि इस बिल्डिंग की हालत बहुत खस्ता है. यहां बैठना खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां नई बिल्डिंग का काम शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:SYL मामले पर आज हरियाणा और पंजाब की अहम बैठक, दिल्ली से जुड़ेंगे सीएम मनोहर लाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details